दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी में देर रात एक युवक की पत्थर पटककर बेरहमी से हत्या कर दी गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, देर रात करीब साढ़े 3 बजे सूचना मिलने पर टीम ग्राम खैरी पहुंची, जहां नाले के पास उन्हें रितिक शर्मा निवासी सहजपुर बड़खेरा मिला। पूछताछ में रितिक ने बताया कि वह श्याम सुंदर सोनी निवासी हीरापुर बंधा के साथ आया था। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद श्याम के विरोध करने और गाली देने पर रितिक ने गुस्से में आकर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और लाश को पास की झाड़ियों में छिपा दिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों के पीछे से श्याम सुंदर की खून से लथपथ लाश बरामद की, जिसके चेहरे, आंख, नाक, कान और सिर पर गहरे चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।