ग्वालियर से पकड़े गए सात कुख्यात बदमाश: हरियाणा में होटल व्यवसायी की हत्या के बाद दो दिन से थे फरार

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। हरियाणा के गुरुग्राम में होटल व्यवसायी दीपेंद्र उर्फ मोनू जाटोली की गोली मारकर हत्या करने वाले सात बदमाशों को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हरियाणा और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन बदमाशों को खेड़ापति कॉलोनी के पास रवि नगर क्षेत्र से पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक, इनमें तीन शार्प शूटर और चार सहयोगी शामिल हैं। ये सभी हत्या के बाद दो दिन तक रवि नगर स्थित एक मकान में छिपे हुए थे। फिलहाल सभी आरोपियों को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

हत्या की थी पूरी प्लानिंग

15 अप्रैल को गुरुग्राम के कुलाना रोड स्थित ‘झोपड़ी होटल एंड रिसॉर्ट’ में दीपेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन बाइक सवार युवकों ने पहले दीपेंद्र के भाई से कोल्ड ड्रिंक मांगी और इसी दौरान दो हमलावरों ने दीपेंद्र के सीने और सिर में गोली मार दी।

मुख्य आरोपी विक्की सहित सात गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हर्ष पुत्र उमेश सिंह, निखिल पुत्र संदीप कुमार, विपिन पुत्र गोपाल, विक्की पुत्र सुरेश सिंह (मुख्य आरोपी), मंथन पुत्र पप्पन, विशाल, पुनीत पुत्र पवन कुमार शामिल है। 

हरियाणा पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाया। जानकारी मिलने पर ग्वालियर पुलिस के पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार और उनकी टीम ने हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

मकान मालिक पर भी जांच की तलवार

ग्वालियर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों को ठहराने वाला कौन था और क्या उन्होंने मकान किराए पर लिया था या किसी की मदद से ठहरे थे। अगर किराए पर ठहरने का एग्रीमेंट नहीं मिला, तो मकान मालिक पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।

हरियाणा पुलिस करेगी आगे की जांच

गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को हरियाणा रवाना कर दिया गया है, जहां उनकी भूमिका और हत्या की साजिश से जुड़ी अन्य जानकारी की गहराई से जांच की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post