Jabalpur News: शहपुरा क्षेत्र बारूद के ढेर पर, प्रशासन की मिलीभगत से हो रही है डीजल-पेट्रोल की चोरी...!

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा क्षेत्र में डीजल-पेट्रोल चोरी और सुरक्षा में लापरवाही को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। क्षेत्रीय जनों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विगत दिवस बिटोनी पेट्रोलियम कंपनी के पास रेलवे स्टेशन पर खड़ी रैक में भीषण आग लग गई थी, जिसमें पेट्रोल से भरे टैंकर भी चपेट में आ गए थे। आग पर काबू पाने में प्रशासन को लगभग दो घंटे का समय लग गया। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यदि आग पास ही स्थित बीपीसीएल, आईओसी और एचपीसीएल के ईंधन भंडारण प्लांट्स तक पहुंच जाती, तो शहपुरा सहित आस-पास के 20 किलोमीटर के दायरे में भारी तबाही मच जाती। इससे करोड़ों की संपत्ति और अनगिनत जानें खतरे में पड़ सकती थीं।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि वर्षों से ट्रेनों से आने वाले ईंधन की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। चोरी में स्थानीय चोरों के साथ-साथ आरपीएफ, जीआरपी, ट्रेन बैरक का स्टाफ, पायलट और लोको पायलट की मिलीभगत की भी बात कही गई है। चोर आमतौर पर वहां चोरी करते हैं जहां सीसीटीवी की निगरानी नहीं होती — विशेषकर दो नंबर प्लेटफॉर्म, पौड़ी फाटक के पास और कैथरा स्थित शराब दुकान के आसपास। चोरी के दौरान आरोपी शराब, बीड़ी और सिगरेट का सेवन करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि चोरी में लिप्त स्थानीय निवासियों, प्लांट कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन के पास 24 घंटे फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था और असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी मांग उठाई गई।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन, मोनू टहननगुरिया, आलोक जैन, सतीश जैन, रामबाबू सिंह, विवेक सिंह भाई, राजेंद्र बंधु, मोनू जायसवाल, यश नहर, नरेंद्र जैन, रोहित गौड़, जानी गुमास्ता, रवि साहू, पार्षद घनसू पटेल, शशि भूषण सिंह, अजय सोनी, अजय ताम्रकार, अरुणेश तिवारी, निखिल अग्रवाल, आकाश जैन, पिंटू बाबा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post