दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज शाम करीब चार बजे तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के दौरान गढ़ा फाटक क्षेत्र में स्थित लोहिया पुल के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक एक विशालकाय पेड़ जड़ों से उखड़कर सड़क किनारे खड़ी दो से तीन गाड़ियों पर आ गिरा, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज बारिश के साथ आई तेज हवाओं ने कई पेड़ों को झकझोर दिया था। इसी दौरान लोहिया पुल के पास एक पुराना पेड़ अचानक गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आने से दो कार और दो दोपहिया वाहन बुरी तरह दब गए। पेड़ गिरने के समय गाड़ियों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
सूचना मिलते ही नगर निगम का रेस्क्यू दल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन और आरी की मदद से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया जा सका और यातायात बहाल हुआ।क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उक्त पेड़ काफी समय से जर्जर स्थिति में था और इसकी हालत को देखते हुए पहले ही उसे हटाए जाने की मांग की जा चुकी थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया।
बारिश के चलते शहर के अन्य हिस्सों में भी पेड़ गिरने और जलभराव जैसी समस्याओं की खबरें सामने आई हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान भी तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि तेज बारिश और आंधी के दौरान खुले स्थानों और जर्जर पेड़ों के नीचे खड़े न हों तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
Tags
jabalpur


.jpeg)