दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र के मस्ताना चौक, केवट मोहल्ला निवासी श्रीमती ज्योति नामदेव (37 वर्ष) ने अपने पिता भीम नामदेव और भाई आनंद नामदेव के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, दोनों आरोपी शराब के लिए पैसे मांगते हैं और मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले वह अपनी बीमार मां संध्या नामदेव का इलाज कराने गुजरात से जबलपुर आई थी। बीती शाम भीम और आनंद ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे। जब ज्योति ने पैसे देने से इनकार किया तो पिता और भाई ने उसे तथा उसकी मां को गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर मारपीट की, जिसमें आनंद ने डंडे से ज्योति के हाथ और माथे पर चोट पहुंचाई। बीच-बचाव करने आई मां के सिर में भी चोट पहुंची। आरोपियों ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने श्रीमती ज्योति नामदेव की शिकायत पर भीम नामदेव और आनंद नामदेव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।