हरियाणा: साथी महिला पुलिसकर्मी से परेशान होकर पुलिस अधिकारी ने की आत्महत्या, छोड़ा 3 पेज का सुसाइड नोट

दैनिक सांध्य बन्धु झज्जर। मानेसर साइबर थाने में तैनात पुलिस अधिकारी श्रीभगवान ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक श्रीभगवान झज्जर के छुछकवास गांव के रहने वाले थे। मृतक की पत्नी सपना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति को लगातार एक महिला सब-इंस्पेक्टर के फोन आते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे। सपना ने आरोप लगाया कि फोन कॉल्स के कारण उनके पति घबराए रहते थे और ड्यूटी से लौटने के बाद भी बेचैन नजर आते थे।

सपना के अनुसार, सात अप्रैल को श्रीभगवान का एक्सीडेंट हुआ था और डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी थी। घटना वाले दिन सपना जब स्कूल ड्यूटी से घर लौटीं, तो देखा कि घर पर भीड़ इकट्ठा थी और उनके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस को घटनास्थल से एक डायरी मिली है, जिसमें तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा हुआ है। साथ ही एक पेन, एक वनप्लस मोबाइल फोन और फांसी लगाने में इस्तेमाल की गई चुन्नी भी बरामद की गई है। सभी साक्ष्य सील कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। सपना ने मांग की है कि उनके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने सपना की लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post