दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। न्यू कंचनपुर निवासी आयुष विश्वकर्मा (22) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ठेकेदारी का काम करता है। बीती रात करीब 12:45 बजे जब वह अपने काम से घर लौट रहा था, तभी हरदौल मंदिर के पास बरगद के पेड़ के नीचे चौधरी मोहल्ला में उसकी मुलाकात मनोज चौधरी से हुई।
आयुष के अनुसार, मनोज चौधरी से उसकी पुरानी बुराई चल रही है। उसे देखते ही मनोज ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब आयुष ने विरोध किया तो मनोज ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। हमले में आयुष ने बचाव करने की कोशिश की, जिससे उसके दाहिने हाथ की उंगलियों में चोटें आईं।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला, लेकिन मनोज चौधरी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। आयुष की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296, 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।