दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज में एक गृहस्वामी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अज्ञात चोर उनके घर से कीमती गहने और नगदी चुरा ले गए। राजेश कुशवाहा (45 वर्ष), निवासी कछपुरा गणेश नगर, ने पुलिस को बताया कि वह और उनके बच्चे तैरहवी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जब वे शाम को घर लौटे, तो देखा कि घर का मेन गेट खुला था और ताले की चाबी गायब थी। अंदर के दरवाजे का सेंट्रल लॉक टूटा हुआ था और आलमारी का लाकर भी खुला पड़ा था। आलमारी में रखे पत्नी के सोने के मंगलसूत्र, चांदी की दो जोड़ी पायल, एक करधन, खुसना और 20 हजार रुपये नगद गायब थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।