Jabalpur News: यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से उन वाहनों और आम सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जो यातायात को प्रभावित कर रहे थे।

टीम ने मालवीय चौक, करमचंद चौक, तुलाराम चौक, बड़ा फुहारा, बड़े महावीर और पांडे चौक तक अस्थायी अतिक्रमण को हटाते हुए मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। इसके साथ ही, हाथ ठेले, गुमटियां और सब्जी-फल के ठेले, जो सड़क के दोनों ओर खड़े थे, उन्हें हटाया गया। दुकानदारों को यह समझाया गया कि वे अपनी दुकान के सामने सामग्री न फैलाएं और हाथ ठेले का उपयोग सड़कों पर न करें।

इस अभियान के दौरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती सोनाली दुबे और उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष शुक्ला के नेतृत्व में, नगर निगम की टीम ने एकजुट होकर कार्रवाई की। साथ ही, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post