Jabalpur News: इन फरार बदमाशों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने लंबे समय से फरार चल रहे 12 आरोपियों की गिरफ्तारी पर कुल 1 लाख 4 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। इनाम संबंधित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले, गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले, या गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले को दिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बरेला के अपराध क्रमांक 228/25 में फरार रहे आरोपी अंकित कुमार साहू, अनुराग गर्ग, मनदीप सिंह, अनिल कुमार अवतानी, अनूप गोयल, संदीप देशमुख, रामकिशोर बेगा, सुनील प्रजापति, और दिलीप किरार पर 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। ये सभी आरोपी आवश्यक वस्तु अधिनियम और अन्य धाराओं में फरार हैं।

इसी तरह, थाना गढ़ा के अपराध क्रमांक 350/24 में फरार दीपक गुप्ता और प्रतीक जैन पर 5-5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा, थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 122/25 में फरार शरद यादव की गिरफ्तारी पर 4 हजार रूपए का इनाम रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post