MP News: इंदौर में मंच गिरा, बाल-बाल बचे मंत्री विजयवर्गीय

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल/इंदौर। बुधवार शाम मध्यप्रदेश में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी व बारिश ने कई जिलों में कहर बरपाया। इंदौर के राऊ क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान मंच का स्ट्रक्चर गिर गया। मंच पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज हवाओं ने मंच और पंडाल को झकझोर दिया जिससे वह गिर पड़ा।

इंदौर एयरपोर्ट पर नहीं उतरा विमान

मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट को भी खराब मौसम के कारण इंदौर में लैंड नहीं कराया जा सका और उसे भोपाल डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, एरोड्रम क्षेत्र में तेज हवा से एक पेड़ गिरने से एक वाहन चालक घायल हो गया।

देवास, मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, सीहोर और अन्य जिलों में बारिश के साथ आंधी ने जनजीवन प्रभावित किया। देवास में होर्डिंग्स गिर गए और भोपाल के तुलसी टावर क्षेत्र में पेड़ की टहनी टूटकर सड़क पर गिर गई।

मंदसौर के शामगढ़ और सीतामऊ में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। रतलाम के आलोट में आंधी से पेड़ उखड़ गए और आनंदगढ़ गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में फसल व पशु चारा जल गया।

कई स्थानों पर मंडियों में रखा गेहूं भीग गया

शाजापुर, सीहोर, आष्टा और रामपुर नैकिन जैसे इलाकों में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कई मंडियों में खुले में रखा गेहूं भीग गया और सामूहिक विवाह समारोहों के पंडाल उड़ गए।

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले दो दिन बारिश संभव

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 2 और 3 मई को प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में बारिश हो सकती है। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, नीमच, उज्जैन, हरदा, सीहोर जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

गर्मी और लू का भी खतरा बरकरार

प्रदेश के 8 शहरों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है। उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा, चंबल संभाग में लू चलने की आशंका बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह स्थिति बनी है।

10 साल के आंकड़ों में दिखा गर्मी और बारिश का ट्रेंड

पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के अंतिम सप्ताह में तापमान 43-45 डिग्री तक पहुंचता है और बारिश की घटनाएं भी होती हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे शहरों में कई बार एक ही दिन में तेज गर्मी और बारिश दोनों देखने को मिले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post