MP News: गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव; भाजपा पार्षद ने 5 नामजद, 20 अज्ञात पर कराया केस

दैनिक सांध्य बन्धु गुना। शनिवार शाम हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुए पथराव और बवाल के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया। भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा, तोड़फोड़ समेत अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। पार्षद की शिकायत में फायरिंग का भी आरोप लगाया गया है।

क्या हुआ था शनिवार शाम को?

हनुमान जयंती के अवसर पर शाम 4 बजे शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाला गया था। डीजे की धुन पर नाचते युवा जब शाम 7:45 बजे कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचे, तभी वहां तनाव की स्थिति बनी। पार्षद का आरोप है कि मस्जिद के पास रहने वाला विक्की पठान अपने साथियों के साथ आया और डीजे बंद कर आगे बढ़ने को कहा। इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई।

FIR में फायरिंग और जानलेवा हमले का आरोप

FIR में उल्लेख किया गया है कि जुलूस पर मस्जिद और आसपास की छतों से पत्थर बरसाए गए। इसी दौरान विक्की का बेटा आमीन allegedly पिस्टल से फायर किया, जो रजत ग्वाल के कान के पास से गुजरी। वहीं, गुड्डू खान पर रजत पर लुहांगी से हमला करने का आरोप है। हमले में करीब दर्जनभर लोग घायल हुए और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।

करणी सेना का गुना बंद, सड़क पर उतरे लोग

पथराव की घटना के विरोध में करणी सेना ने रविवार को गुना बंद का आह्वान किया। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और हनुमान चौराहे व जयस्तंभ चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए कलेक्टर किशोर कान्याल और एसपी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। माइक से लोगों को समझाया गया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।

अनुमति पर उठा विवाद

जुलूस की अनुमति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पार्षद ने 7 अप्रैल को एसडीएम को पत्र लिखकर अनुमति लेने का दावा किया है, जबकि प्रशासन का कहना है कि उनके पास कोई अनुमति नहीं दी गई। एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि एसडीएम कार्यालय से कोई अनुमति नहीं मिली है।

सिंधिया ने ली जानकारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने SP से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली और शांति बनाए रखने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post