दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा क्षेत्र से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक बेकरी शॉप से मात्र 125 रुपए के रसगुल्ले और 40 रुपए के गुटखे के दो पाउच चोरी हो गए। कुल मिलाकर 165 रुपए की इस चोरी की एफआईआर सिहोरा थाने में दर्ज की गई है।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
दुकानदार देवकरण को चोरी की भनक चार दिन बाद गत दिवस तब लगी जब वह किसी अन्य काम के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे। फुटेज में एक स्कूटी सवार युवक दुकान से रसगुल्ला और गुटखा चुराते हुए नजर आया। युवक ने मुंह पर कपड़ा बांधा था और उसके साथ आया दूसरा साथी दुकान के साइड में खड़ा था।
सोते दुकानदार का उठा लिया फायदा
चोरी के वक्त दुकानदार दुकान में ही सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी युवक ने काउंटर के पास रखा रसगुल्ले का डिब्बा और दो पाउच गुटखा चुरा लिए।
पुलिस ने दर्ज की FIR, एएसपी ने दिए जांच के निर्देश
दुकानदार ने जब यह सब देखा, तो सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर लेकर सिहोरा थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई। ड्यूटी अफसर ने बिना देरी किए केस दर्ज किया।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि नए कानूनों के अनुसार 5 हजार रुपए से कम की चोरी असंज्ञेय अपराध की श्रेणी में आती है, इसलिए मामले में उचित कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए।
"दिनदहाड़े हुई चोरी, कार्रवाई जरूरी" – दुकानदार
दुकानदार देवकरण का कहना है कि उनकी दुकान में दिनदहाड़े चोरी की गई, ऐसे में एफआईआर दर्ज कराना जरूरी था। चोरी छोटी है, पर इससे चोरों के हौसले न बढ़ें, इसलिए कानून का सहारा लिया है।