दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझगवां क्षेत्र के ग्राम सिंघुली में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग दंपती ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
विकल्प कुमार पटैल, जो वर्तमान में स्लीमनाबाद (कटनी) में एसडीओ पीएचई के पद पर पदस्थ हैं, ने थाना मझगवां में सूचना दी कि रविवार रात वे अपने घर ग्राम सिंघुली लौटे थे। सोमवार सुबह लगभग 8:15 बजे जब वे ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी परिवार के चाचा संदीप पटैल ने आकर बताया कि उनके छोटे दादा-दादी ने आत्महत्या कर ली है।
विकल्प जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि उनकी दादी पार्वती बाई पटैल (80) और दादा राजकुमार पटैल (82) बेंटीलेटर में नायलॉन की रस्सी से फांसी के फंदे पर झूल रहे थे। बताया गया कि पार्वती बाई को टीबी और हार्ट की बीमारी थी, जबकि राजकुमार पटैल भी हृदय रोग से ग्रसित थे और दोनों का इलाज चल रहा था।
परिजनों के मुताबिक, दोनों लंबे समय से बीमार थे और इसी मानसिक तनाव के चलते उन्होंने ये कठोर कदम उठाया। दोनों अपने छोटे बेटे धर्मेंद्र पटैल, बहू प्रीति पटैल और पोते-पोतियों के साथ बस स्टैंड सिंघुली स्थित घर में रहते थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।