दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम घायल हो गईं। ग्राम पोला निवासी 35 वर्षीय दीपा पटैल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे ग्राम पौड़ीकला में पदस्थ हैं और सोमवार को ड्यूटी पर पहुंची थीं। दोपहर में पौड़ीकला से अपनी सहकर्मी रजनीकांत पटैल के साथ स्कूटी (एमपी 20 एस वॉर्ड 9434) से सिहोरा अस्पताल में मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं।
जब वे केवलारी फाटक के पास पहुँचीं, उस वक्त फाटक बंद था। रजनीकांत पटैल स्कूटी से उतरकर दूर खड़ी हो गईं। फाटक खुलने पर दीपा पटैल स्कूटी लेकर आगे बढ़ीं तभी पौड़ी की ओर से आ रहे हाईवा (एमपी 20 एचबी 9163) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दीपा पटैल स्कूटी समेत गिर गईं और उनके दाहिने पैर में चोट आई।
पुलिस ने मामले में हाईवा चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 281, 125 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।