दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थानाक्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान भाजयुमो नगर मंत्री पवन शर्मा के साथ मारपीट करने वाले दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संयमित व्यवहार रखने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं चेकिंग के दौरान अभद्रता करने वाले दोनों पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री पवन शर्मा नर्मदा दर्शन से लौटते समय तिलवारा थाने के पास वाहन चेकिंग के दौरान रोके गए थे। पवन शर्मा ने आरोप लगाया था कि पुलिस कर्मियों ने पहले उनके साथ अभद्रता की और फिर उनकी मारपीट भी की। पवन ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपित पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया।
Tags
jabalpur