दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 100 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन, एक मोबाइल फोन तथा इंजेक्शन बिक्री से प्राप्त 2520 रुपये नकद बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमार कुमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पैट्रोलिंग के दौरान वृंदावन गार्डन के सामने वाली गली में पुलिस को देखकर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में भागने लगे। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में थैला लिए व्यक्ति ने अपना नाम संजय यादव (35 वर्ष) तथा दूसरे ने प्रफुल्ल पटेल (31 वर्ष), दोनों निवासी पटेल नगर, महाराजपुर, अधारताल बताया।
तलाशी के दौरान संजय यादव के थैले से 50 नग फेनिरामाईन मैलेट इंजेक्शन तथा 50 नग बुप्रेनोरफिन नामक प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में संजय यादव ने खुलासा किया कि यह इंजेक्शन पनागर निवासी अभिषेक से मंगवाए थे और साथी प्रफुल्ल पटेल के साथ मिलकर इन्हें 400 रुपये प्रति इंजेक्शन की दर से बेचने का प्लान था।
पुलिस ने मौके से रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मुख्य सप्लायर अभिषेक की तलाश जारी है।