दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। एयरपोर्ट रोड पर कारें खड़ी कर तलवार से केक काटने और आतिशबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ गाँधीनगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने एक आई-20 कार और केक काटने में इस्तेमाल की गई तलवार भी जब्त कर ली है।
घटना 20 अप्रैल 2025 की रात लगभग 12:15 बजे की है, जब एयरपोर्ट ब्रिज पर कुछ लड़के कारें खड़ी कर सड़क पर 11 केक कार की बोनट पर रखकर तलवार से काटते और कारों पर आतिशबाजी करते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गाँधीनगर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच में सामने आया कि आरोपी अरशान और अयान, जो आपस में जुड़वा भाई हैं और ताज कॉलोनी, शाहजहानाबाद भोपाल के निवासी हैं, अपने जन्मदिन के मौके पर दोस्तों के साथ पहुंचे थे और सड़क पर खतरनाक तरीके से जश्न मनाया। उनके इस कृत्य से आमजन और वाहन चालकों में भय का माहौल बन गया और यातायात बाधित हुआ।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 107/25 धारा 270, 125, 285, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उनसे तलवार और एक आई-20 कार जब्त की गई है। चूंकि आरोप जमानती हैं, इसलिए दोनों आरोपियों को नोटिस देकर रिहा किया गया है। वहीं, अन्य पांच आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में अरशान पिता जावेद खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी ताज कॉलोनी, शाहजहानाबाद, भोपाल और अयान पिता जावेद खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी ताज कॉलोनी, शाहजहानाबाद, भोपाल शामिल हैं।