Jabalpur News: भोपाल से किराए पर ली कार जबलपुर में बेचने पहुंचे शातिर चोर, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भोपाल से किराए पर कार लेकर उसे जबलपुर में बेचने आए तीन शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी फर्जी आधार कार्ड के जरिए कार किराए पर लेते थे, फिर उसे बेचकर दोबारा चोरी कर लेते थे। इस बार वे काले रंग की क्रेटा कार (MP07ZN1752) बेचने की फिराक में थे, लेकिन सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर वाहन समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यादव कॉलोनी क्षेत्र में तीन युवक भोपाल से चुराई गई कार बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर शरद शिवहरे (निवासी छिंदवाड़ा), संकल्प अग्रवाल (विजयनगर, जबलपुर) और अमित अगरोदे (कोलार, भोपाल) को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने भोपाल में एक ट्रैवल एजेंसी से फर्जी आईडी पर कार ली थी। इसके पहले भी वे कोहेफिजा थानाक्षेत्र में एक युवक से एग्रीमेंट कर क्विड कार बेच चुके थे और बाद में उसे चुरा लिया था। इसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज है।

भोपाल की पुलिस भी पहुंची जबलपुर

इस गिरोह के खिलाफ अयोध्या नगर थाने में भी वाहन चोरी की FIR दर्ज है। जबलपुर पुलिस ने भोपाल के संबंधित थानों को जानकारी दे दी है, जिसके बाद वहां की पुलिस भी पूछताछ के लिए जबलपुर पहुंच गई है।

आगे हो सकते हैं कई खुलासे

फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि वाहन चोरी के कई और मामलों का खुलासा हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post