दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मढ़ोताल थाना अंतर्गत 30-06-2024 सांय 6 बजे पाटन से सूखा लौटते समय तेज रफ्तार कार की टक्कर से दुर्घटना का शिकार हुए कटंगा निवासी आशीष यादव पिता गोविंद यादव का कल रात निधन हो गया। घटना के बाद से ही आशीष कोमा में थे और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन स्थित न्यूरो सर्जरी वार्ड क्रमांक 2 में इलाजरत थे। स्थिति में सुधार न होते देख अस्पताल प्रबंधन ने परिवार से उन्हें घर ले जाकर सेवा करने को कहा घर में अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण 8 मार्च को आशीष को पुनः भर्ती किया गया।
कल रात करीब 12-00 बजे डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित करते हुए मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया और शव परिजनों को सौंप दिया। परंतु अब सवाल यह उठ रहा है कि जब दुर्घटना के बाद से ही आशीष 10 महीनों तक कोमा में थे और यह स्थिति एक दुर्घटना के कारण उत्पन्न हुई थी, तो बिना पोस्टमार्टम के सीधे मृत्यु का कारण घोषित कर देना क्या मेडिकल प्रक्रिया के अनुरूप है? परिजनों का कहना है कि आशीष की मौत एक सड़क दुर्घटना से शुरू हुई थी, और जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का सटीक कारण सामने न आ जाए, तब तक यह केवल दिल का दौरा नहीं माना जा सकता। परिजन इस समय मेडिकल में शव के पोस्टमार्टम की माँग को लेकर अड़े हुए हैं।