दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही मोटरसाइकिल ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
घटना की रिपोर्ट घमापुर निवासी अनिल बर्मन (30 वर्ष) ने बरेला थाने में दर्ज कराई है। अनिल ने बताया कि वह मजदूरी करता है और अपने दोस्तों विवेक सिंह, सत्येन्द्र सिंह और आनंद गोड़ के साथ ग्राम मनेरी किसी ठेकेदार से काम की बात करने जा रहा था। बीती शाम करीब 7:50 बजे जब वे अयोध्यापुरम गेट के पास पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 20 MS 3077 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए पीछे से टक्कर मार दी।
इस टक्कर में सत्येन्द्र सिंह और आनंद गोड़ मोटरसाइकिल से गिर गए और उनके हाथ-पैर व शरीर में चोटें आईं। आरोपी बाइक सवार बरेला की ओर भाग निकला। घायलों को तुरंत विवेक सिंह की मदद से जबलपुर इलाज के लिए भिजवाया गया।
बरेला पुलिस ने अनिल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 281 व 125 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।