Jabalpur News: इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत, होटल में बुलाकर युवती से किया दुष्कर्म ; बिहार के यूट्यूबर टीचर पर FIR

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन मैथ्स क्लास की तलाश कर रही जबलपुर की एक युवती को पटना के एक यूट्यूबर टीचर से पढ़ाई के नाम पर जुड़ना महंगा पड़ गया। दो साल की ऑनलाइन बातचीत के बाद यूट्यूबर टीचर विकास कुमार जबलपुर आया और होटल में बुलाकर युवती से रेप किया। मामला सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।

जबलपुर निवासी 27 वर्षीय युवती पिछले तीन साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। गणित में कमजोर होने के चलते उसने इंस्टाग्राम पर मैथ्स क्लास खोजी और वहीं उसे पटना के यूट्यूबर विकास कुमार का प्रोफाइल मिला। सरल तरीकों से गणित समझाने वाले वीडियो देखकर युवती ने विकास से संपर्क किया और ऑनलाइन क्लास जॉइन कर ली।

दोस्ती से बढ़कर हुआ रिश्ता

दो साल तक ऑनलाइन क्लास चलती रही। इसी बीच दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत और दोस्ती बढ़ती गई। मार्च 2025 में विकास ने जबलपुर आने की बात कही और रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा। उसने युवती को वहां मिलने बुलाया और भरोसे में लेकर दुष्कर्म किया। विकास ने खुद को कुंवारा बताया और शादी का वादा भी किया।

शादी की बात पर धमकाने लगा

जबलपुर से पटना लौटने के बाद विकास ने युवती से दूरी बनानी शुरू कर दी। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो विकास ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि वह मध्य प्रदेश में कई प्रभावशाली लोगों को जानता है और परेशान करने पर पूरे परिवार को खत्म करवा देगा।

मां को बताया दर्द, थाने पहुंची शिकायत

लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर युवती ने अपनी मां को आपबीती सुनाई और रविवार को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी नेहरू खंड़ाते ने बताया कि युवती की शिकायत पर रेप व धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पटना रवाना होगी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव है आरोपी

विकास कुमार के इंस्टाग्राम पर करीब 3.84 लाख फॉलोअर्स हैं। वह खुद को "टीचर ऑफ टैलेंट मैथेमेटिक्स" बताता है और पटना से मैथ्स की कोचिंग चलाता है। उसके कई वीडियो इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हैं, जिनमें वह अलग-अलग टॉपिक्स पढ़ाते नजर आता है।

पुलिस अब आरोपी की डिजिटल एक्टिविटी, लोकेशन और अन्य छात्राओं से संपर्क की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post