दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। शहर की सड़कों पर सामाजिक मर्यादाओं को ताक पर रखने का एक मामला सामने आया है। चिरायु अस्पताल के पास बैरागढ़ सड़क पर चलती स्कूटी पर युवक-युवती द्वारा अश्लील हरकत करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक स्कूटी चला रहा है, जबकि पीछे बैठा जोड़ा चलते वाहन पर ही खुलेआम किस कर रहा है।
यह दृश्य एक कार चालक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो आग की तरह फैल गया। वायरल वीडियो करीब 45 सेकेंड का है और इसमें युवक-युवती को ट्रैफिक के बीच इस तरह की हरकत करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है।
बैरागढ़ थाना प्रभारी अशोक गौतम ने जानकारी दी कि वीडियो चिरायु अस्पताल के आगे का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, वीडियो किस दिन का है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।