Jabalpur News: भानतलैया जोन कार्यालय का युवक कांग्रेस ने किया घेराव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम के भानतलैया जोन-08 के अंतर्गत आने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड और हनुमानताल वार्ड में सफाई व्यवस्था में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोन कार्यालय का घेराव कर संभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, नालियों की सफाई, झाड़ू एवं कीटनाशक दवा छिड़काव जैसी बुनियादी सेवाएं जल्द सुधारकर नियमित नहीं की गईं तो युवक कांग्रेस द्वारा संभागीय कार्यालय में तालाबंदी और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उत्तर मध्य विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धांत जैन 'गोलू' ने बताया कि वार्डों में नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष एड. आकाश तिवारी ने नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार पर मिलीभगत से सफाई कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जहाँ प्रतिदिन 40 सफाईकर्मियों की उपस्थिति दर्ज की जाती है, वहां वास्तविकता में 10 से 12 कर्मचारी ही कार्यरत हैं और वे भी उपकरणों की कमी से जूझ रहे हैं।

ज्ञापन में मांग की गई है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाए एवं सफाई व्यवस्थाओं को सुधारते हुए जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक, पार्षद अख्तर अंसारी, एड. विवेक ठाकुर, एड. बुरहान अली, ताहिर खान, मनीष पाठक, सनी जैन, राजेश विश्वकर्मा गोलू, अनिकेत तिवारी, समर्थ अग्रवाल, एजाज अली, अलकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post