दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली/पहलगाम। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए शुक्रवार को संसद एनेक्सी भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक की शुरुआत में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं। जिनके पास मेडिकल वीजा है, उन्हें 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, पाकिस्तान सरकार के X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल को भारत में बैन कर दिया गया है।
भारत ने गुरुवार को INS सूरत युद्धपोत से सतह से समुद्र में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण कर शक्ति का प्रदर्शन किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कराची तट के पास अपने EEZ क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण की घोषणा की थी। इसके बाद गुरुवार रात पाकिस्तान एयरफोर्स में घबराहट का माहौल रहा और 18 फाइटर जेट भारत की सीमा के पास भेजे गए।
विदेश मंत्रालय में अमेरिका, जर्मनी, जापान समेत कई देशों के राजदूतों के साथ बैठक जारी है। रूस की सरकारी मीडिया रशिया टुडे ने दावा किया है कि भारत जल्द कोई बड़ा कदम उठा सकता है। अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर यात्रा से परहेज करने की एडवाइजरी जारी की है।
पहलगाम हमले के विरोध में श्रीनगर के दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर काले झंडे लगाए हैं। पंजाब के अटारी बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिक वापस लौट रहे हैं।