दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में रविवार और सोमवार के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राकेश मेहरा (23) है, जो ग्राम पेमाखेडा का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना पाटन में कोटवार बालकिशन मेहरा ने बताया कि रविवार शाम लगभग 6 बजे उसे नीतेश सिंह ठाकुर का फोन आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके खेत के पास एक व्यक्ति नाले में पड़ा हुआ है और पास में एक मोटरसाइकिल भी पड़ी है। जब बालकिशन मौके पर पहुंचा, तो पाया कि एक युवक जिसका सिर और मुंह में चोटें आई थीं, उल्टा पड़ा हुआ था। पास में उसकी मोटरसाइकिल भी छतिग्रस्त अवस्था में पड़ी थी।
पुलिस की जांच के अनुसार, यह हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ था, जिससे युवक की सिर और मुंह में गंभीर चोटें आईं। सोमवार शाम करीब 6 बजे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।