दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 12वीं की एक छात्रा ने परीक्षा में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 18 वर्षीय शिवानी सेन के रूप में हुई है, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी।
जानकारी के मुताबिक, शिवानी ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन हाल ही में आए परिणाम में वह असफल रही थी। तभी से वह काफी चुपचाप और मानसिक तनाव में रहने लगी थी। शुक्रवार शाम जब उसके पिता और भाई बाहर गए हुए थे, वह मां के साथ घर पर थी। इसी दौरान करीब सात बजे उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
जब मां की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारा। तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
टीआई वीबीएस सेंगर के अनुसार, शुरुआती जांच में परिजनों ने बताया कि शिवानी परीक्षा में फेल होने से डिप्रेशन में थी और इसी तनाव में यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।