Jabalpur News: नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 55 नग नशीले इंजैक्शन तथा नगदी 1200 रूपये जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को धर दबोचा है। आरोपी के पास से कुल 55 प्रतिबंधित इंजेक्शन और ₹1200 नगद बरामद किए गए हैं।

थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नीली जींस व लाल-सफेद-काली चेक शर्ट पहनकर मरघटाई क्षेत्र में राजश्री गुटखे की पन्नियों में नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और बताए गए हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजय वंशकार (उम्र 40 वर्ष), निवासी पानी की टंकी, भोलानगर, हनुमानताल बताया।

आरोपी के पास से दो पन्नियों में 30 नग एविल फेनरामाईन मैलेट आईपी व 25 नग ब्युप्रेनोर्फिन इंजेक्शन बरामद किए गए। साथ ही ₹1200 नगद भी जब्त किए गए।

घमापुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post