Jabalpur News: क्राईम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को दबोचा, 6.920 किलो गांजा जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ते हुए उनके कब्जे से कुल 6 किलो 920 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 38 हजार रुपये बताई गई है।

माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति सोना मैरिज गार्डन के पास कटंगी रोड पर पिठ्ठू बैग में अवैध गांजा लेकर खड़े हैं। सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच और माढ़ोताल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।

पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान अंकुश राठौर (38 वर्ष), निवासी सोना मैरिज गार्डन के पीछे माढ़ोताल, तथा प्रदीप झारिया (26 वर्ष), निवासी चमन नगर माढ़ोताल के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान अंकुश के बैग में 4 पैकेट तथा प्रदीप के बैग में 2 पैकेट गांजा पाया गया। कुल वजन 6.920 किलोग्राम निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post