Bhopal News: महिला को बेची पहले से रजिस्ट्री हुई ज़मीन, अब मिल रही जान से मारने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में एक चौंकाने वाला ज़मीन घोटाला सामने आया है। यहां एक ब्रोकर ने पहले से रजिस्ट्री हो चुकी ज़मीन एक महिला को बेच दी। पीड़िता फिरोजा बनो ने बताया कि उन्होंने 7 साल पहले अपनी बेटियों की शादी के लिए किस्तों में 6 बाय 6 की ज़मीन 1 लाख 25 हजार में खरीदी थी। लेकिन अब पता चला है कि वही ज़मीन किसी और के नाम पर भी रजिस्टर्ड है।

बेटियों की शादी के लिए जुटाए थे पैसे

फिरोजा बनो, जो एक निजी संस्थान में प्यून हैं, ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किलों से पैसे जोड़कर ज़मीन खरीदी थी। वे अब तक किस्तें चुका चुकी हैं और ज़मीन पर चार पिलर भी खड़े कर दिए थे। लेकिन एक महीने पहले नामांतरण के लिए जब तहसील कार्यालय गईं, तब उन्हें मालूम हुआ कि ज़मीन पहले से ही किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज है।

पुलिस ने नहीं दिया साथ, मिल रही जान से मारने की धमकियां

फिरोजा का आरोप है कि पुलिस ने 3 साल पुरानी रजिस्ट्री के आधार पर उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने ईंटखेड़ी थाने में शिकायत की, साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक ब्रोकर का नाम जफर है, जो अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

कैसे हुई दो-दो रजिस्ट्री? सवालों के घेरे में सिस्टम

पीड़िता ने सवाल उठाए हैं कि एक ही ज़मीन की दो-दो रजिस्ट्री आखिर कैसे हो गईं? उन्होंने आशंका जताई कि फर्जी दस्तावेज़ों और बिचौलियों की मिलीभगत से यह धोखाधड़ी हुई है। रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारियों और बिचौलियों की भूमिका पर भी संदेह जताया जा रहा है।

फिरोजा बनो ने कहा, "मैंने बेटियों की खुशियों के लिए ज़मीन खरीदी थी, अब जान का खतरा बन गया है। मुझे इंसाफ चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"

Post a Comment

Previous Post Next Post