दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शनिचरा रोड स्थित देवनारायण मार्केट में गुरुवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब 5 बदमाशों ने एक किराना दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले की वजह महज इतनी थी कि दुकानदार ने सिगरेट उधार देने से इनकार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर छोटू भदौरिया ने दुकानदार सुरजीत मावई से सिगरेट मांगी थी। सुरजीत ने पहले से बकाया 250 रुपए देने को कहा, लेकिन छोटू ने बिना पैसे दिए सिगरेट जबरन उठाने की कोशिश की। इस बात पर दोनों के बीच बहस हुई और छोटू मौके से चला गया।
करीब रात 11 बजे छोटू अपने साथी आदित्य सिंह, अमन सिंह और तीन अन्य अज्ञात बदमाशों के साथ दो बाइकों पर लौटा और गोविंद किराना स्टोर पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। फायरिंग से दुकान की दीवार, फ्रीज और पास के फौजी ढाबे को भी नुकसान हुआ। गोलीबारी से पूरे बाजार में भगदड़ मच गई।
घटना के बाद आरोपी मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पहले से ही एक हत्या और चक्का जाम की स्थिति में व्यस्त होने के कारण तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकी।
शुक्रवार शाम एसएसपी धर्मवीर सिंह के संज्ञान में मामला आने के बाद छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह सहित अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में टीमें रवाना कर दी हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।