दैनिक सांध्य बन्धु गुना। जिले के गादेर घाटी क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों के ओवरटेक के दौरान एक बाइक बीच में फंस गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक में हुई स्पार्किंग ने ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसमें आग लग गई और सारा सामान जलकर खाक हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे दो ट्रक गुना की ओर जा रहे थे। गादेर घाटी पर एक ट्रक ने दूसरे को ओवरटेक किया, तभी पीछे से आ रही बाइक सामने वाले ट्रक के नीचे जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में तुरंत स्पार्किंग हो गई और देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई।
दोनों की मौके पर मौत
बाइक सवार दोनों व्यक्ति ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। शवों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही गुना से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक में रखा सारा सामान जल चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि दुर्घटनास्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।