दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गौर थाना क्षेत्र के सालीवाड़ा गांव में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हुआ जब मवेशियों से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक और परिचालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रक भारी संख्या में जिंदा मवेशियों को लेकर जा रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मवेशी कहां से लाए गए थे और ट्रक का गंतव्य क्या था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गौर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर मवेशियों की तस्करी की आशंका के दृष्टिगत जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक काफी तेज गति से जा रहा था, जिससे अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में भरे मवेशियों की कराहटें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। कुछ मवेशी घायल भी हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के पशु चिकित्सालय भिजवाया गया है।
पुलिस को आशंका है कि यह ट्रक अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी कर रहा था। यदि जांच में यह साबित होता है तो पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है। गौर चौकी प्रभारी का कहना है कि ट्रक चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है और ट्रक के दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।
इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर मवेशियों की अवैध तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे न केवल पशु पीड़ित हो रहे हैं बल्कि हादसों का भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार के वाहनों की सख्ती से जांच की जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।