Jabalpur News: 2050 पाव अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 41 कार्टूनों में रखी 2050 पाव देशी शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 63 हजार रुपए बताई जा रही है।

थाना प्रभारी श्रीमती गाजीवती पुसाम ने बताया कि देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुसली निवासी जगदेव सिंह लोधी अपने मकान की परछी में बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब रखे हुए है और बेचने की तैयारी कर रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम कुसली में दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जगदेव सिंह लोधी (47 वर्ष) निवासी ग्राम कुसली बताया।

पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली, तो वहां खाकी रंग के 41 कार्टूनों में 2050 पाव देशी शराब रखी मिली। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह शराब की कलारियों से खरीद कर उसे बेचने के उद्देश्य से इकट्ठा करता है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जब्त की गई शराब को विधिवत कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post