Breaking News: पठानकोट एयरबेस पर अटैक की खबर के बाद धर्मशाला में IPL मैच रोका गया, स्टेडियम के इमरजेंसी गेट खोले गए

दैनिक सांध्य बन्धु धर्मशाला। पठानकोट एयरबेस पर हमले की खबर सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे IPL मैच को ऐहतियातन रोक दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद स्टेडियम के सभी इमरजेंसी गेट खोल दिए गए हैं।

मैच के दौरान मौजूद दर्शकों को शांति और सतर्कता के साथ बाहर निकाला गया, जबकि स्टेडियम के बाहर खड़े लोगों को भी वहां से हटा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आसपास की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

हिमाचल पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post