Jabalpur News: जबलपुर में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट; ओले गिरने की भी आशंका, मई की शुरुआत में ही मौसम ने बदला रंग

file photo
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश में चक्रवाती सिस्टम के सक्रिय होने से मौसम फिर बिगड़ गया है। जबलपुर सहित 39 जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। जबलपुर में शुक्रवार और शनिवार को हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहने की संभावना है।

file photo
मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो जबलपुर में मई महीने में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री तक पहुंच चुका है। 25 मई 1954 को यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। पिछले 10 वर्षों में जबलपुर में तीन बार पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया है। वहीं, मई में बारिश का ट्रेंड भी बना रहा है। 2014 से लेकर 2023 तक हर साल बारिश हुई है। वर्ष 2021 में पूरे महीने 3 इंच से ज्यादा पानी गिरा, जबकि 2023 में 2 इंच बारिश दर्ज की गई।

file photo
गुरुवार को डिंडौरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। अब मौसम विभाग ने जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर समेत पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों के लिए तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबलपुर में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और शाम होते-होते बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।

file photo
मई में पड़ सकती है सबसे ज्यादा गर्मी

हालांकि, यह भी सच है कि मई महीना पूरे साल में सबसे अधिक गर्मी लेकर आता है। जबलपुर में इस बार भी पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन में हीट वेव और रात में उमस इस बार लोगों को ज्यादा परेशान कर सकती है।

file photo
अलर्ट पर रहें, सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज आंधी और बारिश के दौरान खुले में न निकलें, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों में खड़ी फसलों को सुरक्षित करें और ओलावृष्टि से बचाव के इंतजाम रखें।

जबलपुर वालों, तैयार रहें!

इस बार गर्मी भी जोरदार है और बारिश भी साथ-साथ चल रही है। जबलपुर के लोगों को आने वाले दिनों में मौसम की करवट से सावधान रहना होगा। आंधी-तूफान के इस दौर में सतर्क रहकर ही सुरक्षित रहा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post