दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका ने गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक सतर्कता जरूरी है। मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 मई के लिए जबलपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जबलपुर में गुलाबी ठंड का एहसास
मंगलवार को जबलपुर शहर में बादलों की मौजूदगी के साथ हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं का दौर चला, जिससे अधिकतम तापमान गिरकर 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। रात का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। इस कारण रात में हल्की ठंड महसूस की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव की मुख्य वजहें चार सक्रिय मौसम प्रणालियां हैं —
1. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)
2. दक्षिणी उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन
3. उत्तर-दक्षिण द्रोणिका (ट्रफ)
4. उत्तरी मराठवाड़ा में ऊपरी हवा का चक्रवात
इनकी वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है, जिससे मौसम में अस्थिरता बनी हुई है।
कई जिलों में 50–60 किमी प्रतिघंटा की हवा का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि कुछ स्थानों पर हवा की गति 50–60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। इससे पेड़-पौधे गिरने और बिजली के खंभे या तारों को नुकसान पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
क्या करें – क्या न करें:
खुले में वाहन खड़ा न करें
कच्चे निर्माण कार्य रोक दें
मोबाइल चार्जिंग के दौरान बिजली से सावधानी रखें
किसान फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें
सावधानी ही सुरक्षा है!
आने वाले तीन दिन मौसम के लिहाज से चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, खासकर जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, कटनी और रीवा जैसे जिलों के लिए। प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहना जरूरी है।