Kashmir Pahalgam Attack: भारत-पाक तनाव के बीच INS सूरत हजीरा पोर्ट पर तैनात, राजनाथ ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से की बातचीत

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली/पहलगाम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच गुरुवार को भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ से फोन पर बात की। बातचीत का विषय सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन इसे मौजूदा हालात से जोड़कर देखा जा रहा है।

इधर भारतीय नौसेना की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं। पहली बार नौसेना का जंगी जहाज INS सूरत को गुजरात के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया गया है। यहां नौसेना अफसरों और स्थानीय नेताओं ने उसका औपचारिक स्वागत किया। INS सूरत, जो कि आधुनिक तकनीकों से लैस है, अब अरब सागर में अपनी पहली तैनाती पर है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने अपने सभी वॉरशिप को हाई अलर्ट पर रखा है। हाल ही में अरब सागर में एंटी-शिप और एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग अभ्यास भी किया गया है। गुजरात तट के पास कोस्ट गार्ड को भी सतर्क कर दिया गया है।

पाकिस्तान ने एक दिन पहले इंटरनेशनल बॉर्डर की चौकियों से अपने झंडे हटा लिए थे, लेकिन गुरुवार को दोबारा उन्हें लगा दिया गया। इसके अलावा पाकिस्तान ने बॉर्डर के फॉरवर्ड पोस्ट्स पर चीन से मिली तोपों के साथ अपनी सेनाएं तैनात कर दी हैं। साथ ही, पाकिस्तान ने अमेरिका से क्षेत्र में "भारत को संयम बरतने" का दबाव बनाने की मांग की है।

आज की बड़ी घटनाएं:

NIA चीफ सदानंद दाते पहलगाम पहुंचे, बायसरन में तीन घंटे तक जांच की।

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात कर भारत पर दबाव बनाने की अपील की।

शरीफ ने कहा – “भारत के उकसावे भरे रवैये से क्षेत्रीय शांति खतरे में है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post