दैनिक सांध्य बन्धु पूर्णिया (बिहार)। कहते हैं कि पहला प्यार कभी नहीं भूलता — और बिहार के पूर्णिया से सामने आई एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी ने इस कहावत को सच कर दिखाया। 60 साल के एक वरिष्ठ वकील और 50 वर्षीय महिला डॉक्टर के बीच फिर से वही बचपन वाला प्यार जाग उठा, जो कभी समाज की बंदिशों में दब गया था। लेकिन इस बार मामला सिर्फ इमोशन्स का नहीं, कानून और परिवार की सीमाओं का भी बन गया।
जानकारी के अनुसार, बचपन में एक-दूसरे से मोहब्बत करने वाले इस जोड़े की शादियां अलग-अलग परिवारों में कर दी गई थीं। दोनों के बच्चे बड़े हो चुके हैं और अपने-अपने करियर में व्यस्त हैं। वर्षों बाद अचानक हुई मुलाकात ने पुराने जज़्बातों को फिर से जगा दिया।
बीवी-बच्चों को छोड़कर प्रेमिका संग भाग निकला वकील
कुछ समय तक छिपकर मिलने का सिलसिला चला, लेकिन जब डॉक्टर महिला के पति को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने विरोध शुरू कर दिया। बावजूद इसके, वकील चोरी-छिपे डॉक्टर से मिलता रहा। और फिर एक दिन डॉक्टर के पति के क्लीनिक जाते ही महिला अपने प्रेमी वकील के साथ फरार हो गई।
24 घंटे में पकड़े गए प्रेमी जोड़े
हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों को 24 घंटे के अंदर सहरसा से बरामद कर लिया गया। महिला डॉक्टर के पति ने बताया कि उनकी दो संतानें MBBS कर रही हैं और बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगी है। इस घटनाक्रम से परिवार की प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है।
अब समाज में बनी चर्चा का विषय
हालांकि, पुलिस हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, लेकिन यह प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है। लोग कह रहे हैं कि उम्र चाहे कोई भी हो, पहला प्यार अगर लौट आए तो दिल संभालना मुश्किल हो जाता है।
Tags
national