Jabalpur News: चर्च विवाद गरमाया - रांझी थाना के बहार सड़क पर बैठ कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पास्टर पर FIR की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी क्षेत्र में फुल गॉस्पल चर्च विवाद ने गुरुवार रात नया मोड़ ले लिया, जब बड़ी संख्या में महिलाएं रांझी थाना पहुंच गईं और चर्च के पास्टर पर एफआईआर की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगीं। इस दौरान हिंदूवादी महिला नेता प्रीति धनधारिया के नेतृत्व में महिलाओं ने नारेबाजी की, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।

प्रीति धनधारिया ने बताया कि 18 मई को वे चर्च गई थीं, जहां कुछ महिलाओं ने कहा कि वे अपनी मर्जी से आई हैं, तो वे लौट आईं। लेकिन इसके बाद पास्टर ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। प्रीति का आरोप है कि चर्च में उनके साथ अभद्रता हुई थी, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई और दूसरी तरफ से भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

महिलाओं के धरने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर भी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि 18 मई की घटना के बाद पास्टर द्वारा की गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने से मसीही समाज ने भी सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया था। पास्टर फैलोशिप जबलपुर, सिनोड पेंटिकॉस्टल चर्चेस, सर्व ईसाई महासभा सहित समस्त मसीही समाज ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था।


Post a Comment

Previous Post Next Post