दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान छात्र नेताओं ने भाजपा सरकार पर सेना और महिला सम्मान को लेकर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया।
एनएसयूआई के छात्र नेता अनुराग शुक्ला और शफी खान ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की वह गौरवशाली अधिकारी हैं जिनकी वीरता पर पूरे देश को गर्व है। मंत्री विजय शाह द्वारा उनके लिए की गई टिप्पणी केवल एक महिला अधिकारी का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सेना का अपमान है। यह न केवल सामाजिक सौहार्द को तोड़ने वाला बयान है बल्कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता का परिचायक भी है।
छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक न तो मंत्री शाह का इस्तीफा लिया गया और न ही उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई। इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी सरकार सेना और आमजन की भावनाओं के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील है।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदर्शनकारी छात्रों को आश्वस्त किया कि शीर्ष नेतृत्व इस गंभीर मामले में जल्द निर्णय लेगा। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, सक्षम यादव, एजाज अंसारी, युग ठाकुर, अंकित कोरी सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।