दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हटा थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक शिक्षक से चार लाख रुपए लूटने के बाद उन्हें पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे शिक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
मृतक शिक्षक की पहचान राजेश त्रिपाठी (47), निवासी सुनवाहा के रूप में हुई है। वे शासकीय प्राथमिक स्कूल रूसंदो में पदस्थ थे। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात वे हटा से लगभग चार लाख रुपए लेकर अपने गांव लौट रहे थे। हारट और बरोदा के बीच नहर के पास बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाकर लूटपाट की, फिर मारपीट कर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया।
राजेश ने जलते हुए अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो राजेश गंभीर रूप से झुलसे मिले और पास ही उनकी बाइक खड़ी थी। उन्हें तत्काल हटा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई मनीष कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। टीआई के अनुसार, लूट और हत्या की यह वारदात अत्यंत गंभीर है और सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल से बाइक और एक बैग बरामद हुआ है।
हटा और कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो चुका है कि यह एक सुनियोजित लूट और हत्या का मामला है। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।