दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गर्मी की छुट्टियों के चलते जबलपुर से मुंबई के बीच सफर करने वाले यात्रियों को इस बार ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि स्पेशल ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा और गरीब रथ एक्सप्रेस की वेटिंग सूची 100 के पार पहुंच चुकी है।
जबलपुर से मुंबई के लिए फिलहाल गरीब रथ एक्सप्रेस ही एकमात्र सीधी ट्रेन है, जो सप्ताह में तीन दिन चलती है। लेकिन गर्मी के सीजन में इस ट्रेन की बुकिंग पहले से ही फुल हो चुकी है और प्रतीक्षा सूची लंबी होती जा रही है। यात्री लगातार नई सीधी ट्रेन की मांग कर रहे हैं।
हालांकि पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा से सीएसएमटी और जबलपुर से बांद्रा तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, लेकिन ये ट्रेनें भी यात्रियों की जरूरत पूरी नहीं कर पा रही हैं। स्पेशल ट्रेनों का किराया भी अधिक है और लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं।
रेल यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ कम करने के लिए जबलपुर से मुंबई के बीच एक नई सुपरफास्ट नियमित ट्रेन की जरूरत महसूस की जा रही है। इससे न केवल जबलपुर-मुंबई यात्रा आसान होगी बल्कि पुणे और गोवा जाने वाले यात्रियों को भी विकल्प मिल सकेगा।
यात्रियों का कहना है कि नियमित ट्रेनों का समय पर संचालन और उचित किराया यात्रा को सुविधाजनक बना सकता है। साथ ही जबलपुर जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन से मुंबई जैसे महानगर के लिए हर दिन सीधी ट्रेन का होना समय की मांग है।