Jabalpur News: जबलपुर सहित 25 जिलों में आज तेज बारिश और आंधी के आसार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में तेज गर्मी का असर लगातार बना हुआ है। बुधवार को जबलपुर का तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे शहरवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज जबलपुर समेत 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे राहत की उम्मीद है।

जबलपुर सहित ग्वालियर और अन्य शहरों में जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है, वहीं तेज आंधी और बारिश के कारण मौसम में हल्का बदलाव देखा गया है। आज जबलपुर में बारिश की संभावना है, और मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 मई तक आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि गर्मी भी बनी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जबलपुर के अलावा ग्वालियर, इंदौर, और उज्जैन संभाग में भी मौसम में बदलाव रहेगा। जहां एक ओर आंधी और बारिश का अलर्ट है, वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानों पर गर्मी भी महसूस की जा रही है। जबलपुर में मंगलवार को तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यहां पर बारिश का अनुमान भी है, जो राहत का कारण बन सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में मानसून की एंट्री 15 जून तक हो सकती है, और इससे पहले प्रदेश में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 17 मई तक प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है, जबकि दूसरे पखवाड़े में गर्मी बढ़ने का अनुमान जताया गया है।

जबलपुर में पिछले कुछ सालों में गर्मी का रिकॉर्ड 45 डिग्री से ऊपर रहा है। 2023 में यहां 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। इस वर्ष भी गर्मी के साथ-साथ आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post