दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में कांग्रेस का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओमती थाने पहुंचकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एफआईआर दर्ज न होने से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ता ओमती थाने के बाहर धरने पर बैठ गए है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा का कहना है कि कर्नल सोफिया कुरैशी, जो देश की सेवा में समर्पित हैं, उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बयान मंत्री विजय शाह ने दिया है, जो न केवल सेना के अनुशासन और मर्यादा के विरुद्ध है, बल्कि महिलाओं के सम्मान पर भी कुठाराघात है। सरकार अपने मंत्रियों की भाषा और आचरण पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है। जब तक मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तब तक कांग्रेस कार्यकता थाने के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।
इस अवसर पर हाजी कदीर सोनी, दिनेश यादव, अतुल बाजपेयी, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे (पंडा), अनुराग गढ़वाल, सतेन्द्र चौबे, आजम अली खान, अभिषेक यादव, रविन्द्र गौतम, गुड्डू नबी, प्रवेन्द्र चौहान, रितेश गुप्ता (बंटी), कमलेश यादव, इंद्रा पाठक तिवारी, ताहिर अली, खुर्शीद अंसारी, प्रिंस सलूजा, आरिफ बेग, रिजवान अली कोटी, भावना निगम, देवकी पटेल, सुरेन्द्र तिवारी, रामबल विश्वकर्मा, पूजा सिंह, रितेश नोतनानी आदि उपस्थित रहे।