Jabalpur News: शराब दुकान खुलने से नाराज़ महिलाएं उतरीं सड़क पर, कहा – ‘शराब से बर्बाद हो रहे घर, बचाओ हमें’

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन तहसील के ग्राम कंतोरा में शराब की वजह से घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। ग्राम की एक महिला ने जब अपने पति को शराब पीने से मना किया, तो उसने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी पर गरम पानी डाल दिया। इस दर्दनाक घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई।

यह कोई अकेली घटना नहीं है। पाटन क्षेत्र के कंतोरा, सिमरिया, बिलतरा, रानीताल, नीची, हटेपुर और भेड़ाघाट जैसे कई गांवों की महिलाएं आए दिन शराबियों की प्रताड़ना झेल रही हैं। तंग आकर अब इन गांवों की महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

 बड़ी संख्या में महिलाएं पाटन तहसील पहुंचीं और एसडीएम व अपर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि ग्राम कंतोरा में शराब दुकान को न खोला जाए।

महिलाओं का कहना है कि कलारी खुलने के बाद से गांवों का माहौल बिगड़ गया है। पुरुष शराब पीकर घर लौटते हैं और महिलाओं पर हिंसा करते हैं। कई घरों में महिलाएं मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं। उनका कहना है कि शराबियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वे महिलाओं को खुलेआम गाली देते हुए कहते हैं – "जाओ जहां बोलना है, प्रशासन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।"

महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री को भी ज्ञापन सौंपेंगी। साथ ही विरोध स्वरूप काला झंडा दिखाकर धरना और अनशन करेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post