दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देर रात रांझी थाना क्षेत्र से किन्नर पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब किन्नर मनीषा दास अपने साथियों स्वीटी आनंद चौधरी और पिंकी चौधरी के साथ सतपुला होते हुए रांझी की ओर जा रही थीं।
उस समय रास्ते में तीन-चार युवकों ने उन्हें रोका और अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। मनीषा ने बताया कि हमलावर कौन थे, यह वे नहीं जानतीं, लेकिन पीछे एक ऑटो में बैठी जिया खान और एहसान कुरैशी बदमाशों को मारपीट के लिए उकसा रहे थे।
चाकू से हमला करने के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। रांझी थाना पुलिस ने मनीषा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल किन्नरों का अस्पताल में इलाज जारी है।