दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में एक व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। संजयनगर निवासी राधेकृष्ण सोनी (उम्र 29 वर्ष), जो सोने-चांदी का व्यापार करता है और कोचिंग भी पढ़ाता है, पर सोमवार को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधेकृष्ण गत दिवस महाराजपुर व्यापार के सिलसिले में गया था। लौटते समय उसकी सोना-चांदी तोलने की मशीन रास्ते में कहीं गिर गई। शाम करीब 4 बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम चिन्टू बताया और कहा कि उसकी मशीन उसे मिली है, जिसे दुर्गा चौक से आकर ले जाए।
राधेकृष्ण के मुताबिक, वह चिन्टू से मिलने दुर्गा चौक पहुंचा। वहां उसने चिन्टू को पहचान लिया। वह युवक दो महीने पहले खेरमाई मंदिर के सामने किराए पर रहने वाली रोशनी पासी के घर में देखा गया था। तब उसने जेब में चाकू रखा था। कोचिंग पढ़ने वाली एक लड़की ने उसे बताया था कि वह रोशनी का देवर है।
मशीन लौटाने के बाद चिन्टू ने राधेकृष्ण को पुराने मामले में टोका-टाकी करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने चाकू से राधेकृष्ण के सीने और कंधे पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में जय पासी ने उन्हें पहले अभिनंदन अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
पुलिस ने राधेकृष्ण की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 109 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।