Jabalpur News Update: बोरे में मिला सिर, हाथ-पैर कटा शव, सिर और एक हाथ अब भी लापता

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब खाली पड़े प्लॉटों में भरे गंदे पानी के बीच एक बोरे में बंद लाश मिली। बोरे को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मदद से बाहर निकाला गया तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से लेकर स्थानीय लोग भी स्तब्ध रह गए। बोरे में सिर्फ व्यक्ति का धड़ मिला, जबकि सिर, दोनों हाथ और पैर गायब थे।

जांच शुरू करते हुए पुलिस ने आसपास के पानी और कचरे से भरे प्लॉटों में सघन तलाशी करवाई। सफाई कर्मचारियों को कुछ ही दूरी पर दोनों पैर और एक हाथ तो मिल गया, लेकिन घंटों की खोजबीन के बाद भी सिर और एक हाथ का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

शव सड़ी-गली हालत में, शिनाख्त अब तक नहीं

गोहलपुर पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और सिर न मिलने से शिनाख्त में और मुश्किलें आ रही हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह किसी सुनियोजित और अत्यंत क्रूर हत्या का मामला है, जिसमें शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाया गया है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले दो दिनों से क्षेत्र में सड़ी गली बदबू महसूस की जा रही थी, जिसे वे किसी मवेशी का शव समझ कर अनदेखा कर रहे थे। गत दिवस जब बदबू बर्दाश्त के बाहर हो गई तो आसपास के लोगों ने छत से झांककर खोजबीन शुरू की। तभी उन्होंने बोरे में कुछ इंसानी अंगों जैसे हिस्से देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

असामाजिक गतिविधियों का गढ़ बन चुका है यह इलाका

स्थानीय लोगों ने बताया कि नंदन विहार क्षेत्र में कई प्लॉट वर्षों से खाली हैं जिनमें गंदा पानी भरा रहता है। यही जगह असामाजिक तत्वों के लिए सुरक्षित अड्डा बन चुकी है।

रोजाना रात होते ही यहां शराबखोरी, नशाखोरी, जुएबाजी और मारपीट की घटनाएं होती हैं। लोगों ने बताया कि जो इनका विरोध करता है, उसे धमकाया या पीटा जाता है, जिससे लोग अब डर के कारण खामोश हो चुके हैं।

पुलिस जांच में जुटी, लेकिन अब तक नहीं मिला सिर

गोहलपुर थाना पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच शुरू की है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि शव का सिर और एक हाथ अभी भी गायब है, जो इस हत्याकांड को और रहस्यमय बना देता है। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को काटकर इस सुनसान जगह पर ठिकाने लगाया गया है।

स्थानीय लोगों की मांग – खाली प्लॉटों में हो लाइटिंग व निगरानी व्यवस्था

रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन खाली प्लॉटों की साफ-सफाई कराई जाए, गंदे पानी की निकासी हो और रात के समय सुरक्षा बलों की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि यह क्षेत्र असामाजिक तत्वों के कब्जे से मुक्त हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post