IPL 2025: दिल्ली ने गुजरात को दिया 200 रन का टारगेट, गिल ने पूरे किए 5000 रन, साई सुदर्शन की सीजन की 5वीं फिफ्टी

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। दिल्ली की ओर से राहुल ने शानदार शतक जड़ा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। खबर लिखे जाने तक टीम ने 8.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 81 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों ने मिलकर फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है।

इस दौरान शुभमन गिल ने अपने टी-20 करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं साई सुदर्शन ने इस सीजन की अपनी 5वीं फिफ्टी लगाई, जो उनके शानदार फॉर्म को दर्शाता है।

मैच का रोमांच अपने चरम पर, क्या गुजरात इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post